वाहनों में ईंधन भराते समय क्या कुछ-ध्यान में रखना चाहिए?

भारत में पेट्रोल और डीजल एक आवश्यक ईंधन है। इसलिए हमें पेट्रोल पंप की फ्यूल डिस्पेंसर मशीन पर ‘जीरो’ देखना बहुत ज़रूरी है, ताकि कर्मचारी आपके वाहन में फ्यूल की मात्रा सही से भरें।

पेट्रोल पंप पर ‘जीरो’ देखने के अलावा दूसरी सबसे जरूरी चीज देखने की हम ज़रूरत ही नहीं समझते हैं। जिससे आपका वाहन ही ख़राब हो सकता है। 

पेट्रोल भरवाते समय हमें यह अवश्य देखना चाहिए कि पेट्रोल/डीजल किसी अन्य तेल के साथ तो नहीं मिला है। इसके लिए हमें ईंधन घनत्व को देखना बहुत आवश्यक है। ताकि हम ईंधन की शुद्धता की जाँच कर सकें।  

आप पेट्रोल पंप पर ईंधन की जाँच; ईंधन के सही घनत्व से कर सकते हैं। हमेशा ईंधन की Fuel Density 730-770 kg/m3 के मध्य ही होनी चाहिए। 

आपको अपने वाहन के लिए केवल सही ईंधन ही भरवाना चाहिए ताकि आपके वाहन का इंजन खराब न हो।

पेट्रोल भरवाते समय यह ध्यान रहे कि पेट्रोल/डीजल साफ है कि नहीं। ईंधन बहुत ज्यादा गंदा नहीं दिखना चाहिए, यदि ऐसा है तो यह मिश्रित ईंधन का सूचक है।

यदि आपको ऐसा लगता है कि पेट्रोल में कुछ मिलाया गया है तो यहां आपका अधिकार बनता है कि आप पेट्रोल की जांच अवश्य करवाएँ। पेट्रोल पंप के कर्मचारी आपके लिए पेट्रोल की जांच अवश्य करेंगे।