Elon Musk की कंपनी Tesla; क्या अब बीयर भी बेचेगी?

विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अब शुरू कर दिया है बीयर बेचना। 

बीयर के इस व्यापार की घोषणा एलन मस्क ने तकरीबन डेढ़ साल पहले की थी।

Elon Musk की इस बीयर का उत्पादन जर्मनी में शुरू हो चुका है।

Tesla की इस बीयर को अभी जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, आयरलैंड और इटली में ही बेचा जा रहा है। 

Tesla यूरोप के अनुसार बाद में इसे बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और यूके में बेचा जाएगा।

Elon Musk की इस बीयर का नाम गीगाबियर (GigaBier) है। 

Elon Musk की इस बीयर की कीमत 8000 भारतीय रुपए है।

GigaBier की बोतल का आकार Tesla कम्पनी के CyberTruck की तरह है।

Tesla यूरोप ने बताया है कि प्रत्येक बीयर की बोतल 330ml की होगी, जिसमें केवल 5% अल्कोहल ही होगा।