भारत पर राज करने वाली East India Company का मालिक कौन है?
ईस्ट इंडिया कंपनी अपने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सन 1600 में भारत आई थी।
कम्पनी ने भारत में अपना शुरुआती व्यवसाय; कपास, रेशम, इंडिगो, साल्टपीटर, चाय और अफीम जैसी वस्तुओं को बेचकर किया।
अपने व्यावसायिक उद्देश्यों की पूर्ति के बाद; कंपनी ने भारत में दास प्रथा का प्रचलन शुरू कर दिया।
वर्तमान की बात करें तो भारत को ग़ुलाम बनाने वाली East India Company के मालिक मूल रूप से एक भारतीय ही हैं।
भारत पर कभी राज करने वाली East India Company के आज चेयरपर्सन और CEO संजीव मेहता हैं।
संजीव मेहता ने वर्ष 2010 में East India Company को 15 मिलियन डॉलर में ख़रीद कर इसे ई-कॉमर्स प्लाट्फ़ोर्म में बदल दिया था।
कंपनी का बिजनेस मॉडल अब पूरी तरह से बदल गया है। ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कम्पनी अब; चाय, कॉफी और चॉकलेट बेचती है।